ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाचिकित्सा पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी : मोदी

चिकित्सा पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी : मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद और कांग्रेस ने जिस छात्र नेता का दुस्साहस बढ़ाया, उसने पटना के एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर अपना चरित्र उजागर कर दिया।...

चिकित्सा पर राजनीति नहीं होने दी जाएगी : मोदी
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 15 Oct 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद और कांग्रेस ने जिस छात्र नेता का दुस्साहस बढ़ाया, उसने पटना के एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर अपना चरित्र उजागर कर दिया। सरकार ऐसे तत्वों को चिकित्सा की कीमत पर राजनीति नहीं करने देगी। आरोप लगाया है कि जेएनयू में भारत तोड़ने और कश्मीर की कथित आजादी के लिए नारे लगाने वाले छात्र नेता का राजद और कांग्रेस ने दुस्साहस बढ़ाया था।

ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में बिहार के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने के बाद कांग्रेस एक दुर्घटना में युवक की मौत को हत्या बताकर दहशत का माहौल बना रही है। जबकि गुजरात सरकार ने मजदूरों को पूरी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किये हैं। गुजरात में किसी को मजदूरों की रोटी से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें