ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना14 गांवों के थाना ‘लोहरा को मिली भव्य इमारत

14 गांवों के थाना ‘लोहरा को मिली भव्य इमारत

14 गांवों के थाना लोहरा को अब भव्य इमारत मिल गई है। अस्तित्व में आने के आठवें वर्ष में कैमूर का लोहरा थाना शानदार भवन में शिफ्ट हो गया है। 23 जनवरी...

14 गांवों के थाना ‘लोहरा को मिली भव्य इमारत
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 24 Jan 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

14 गांवों के थाना लोहरा को अब भव्य इमारत मिल गई है। अस्तित्व में आने के आठवें वर्ष में कैमूर का लोहरा थाना शानदार भवन में शिफ्ट हो गया है। 23 जनवरी से बजाप्ता नए थाना भवन में पुलिस ने अपना कामकाज शुरू कर दिया।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक साल 2014 में अघौरा थाने से अलग लोहरा थाने के तौर पर अधिसूचित हुआ था। यह कैमूर का 18वां थाना है। थाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों से युक्त तीन मंजिला भवन का निर्णय लिया गया। अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था और कर्तव्य के निर्वहन के लिए तैनात पुलिस अफसरों और जवानों के लिए थाने में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। थाने की सीमा क्षेत्र में 14 गांव आते हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पुलिस आधुनिकीकरण और प्रत्येक व्यक्ति तक पुलिस की पहुंच की दिशा में यह एक सार्थक कार्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें