Police Raid Illegal Gambling Den in Bihar Five Arrested with Cash and Luxury Vehicles बिहटा में जुए के अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Raid Illegal Gambling Den in Bihar Five Arrested with Cash and Luxury Vehicles

बिहटा में जुए के अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार

एसटीएफ और बिहटा पुलिस ने पतसा पावर ग्रीड के पास एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो लाख 6480 रुपये नकदी, दो लग्जरी कार, दो बाइक, और अन्य सामान बरामद किया। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 30 Aug 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
बिहटा में जुए के अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार

एसटीएफ और बिहटा पुलिस ने गुरुवार की रात बिहटा के पतसा पावर ग्रीड के पास एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, दो लाख 6480 रुपये नकदी, दो लग्जरी कार, दो बाइक, आठ मोबाइल, दो सोने की अंगूटी व अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहटा के बिशम्भरपुर निवासी प्रशांत कुमार, कन्हौली निवासी पिंटू कुमार, आईआईटी थाना क्षेत्र के लई निवासी अजय कुमार, भोजपुर के लक्ष्मणपुर निवासी संतोष कुमार, गयाजी के वजीरगंज के भीण्डस निवासी रॉकी कुमार सिंह शामिल है। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पतसा पावर ग्रिड के पीछे जुआ अड्डा चल रहा है।

इसके बाद उक्त स्थान पर छापेमारी कर पांच जुआरी दबोचे गए। वहीं दो दर्जन जुआरी सहित मुख्य संचालक दीपू कुमार अंधेरा होने के कारण फरार हो गए। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। एक किमी पहले पेड़ पर लगा रखा था सीसीटीवी : सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि जुआ संचालक अड्डा से एक किलोमीटर पहले से पेड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। जिससे आने-जाने वालों पर नजर रखता था। गुरुवार की रात मे पुलिस को आता देखकर वहां पहले ही भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। लेकिन एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने खदेड़कर पांच को दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।