गर्दनीबाग थाने में गुरु रहमान से एक घंटे तक हुई पूछताछ
बीपीएससी पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में पहुंचे कोचिंग संचालक गुरु रहमान से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने उन्हें आरोपों के बारे में सवाल किए, जिसमें भड़काऊ भाषण देने...
बीपीएससी पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचने के एक दिन बार शनिवार को कोचिंग संचालक गुरु रहमान से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान करीब एक घंटा तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने से संबंधित सवाल किए। गुरु रहमान ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें उन्होंने तीन जनवरी तक गर्दनीबाग धरनास्थल सहित किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की हिदायत देते हुए थाने से जाने की इजाजत दे दी। सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि रहमान सर को तीन जनवरी को दोबारा थाने में बुलाया गया है। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर गुरु रहमान लगातार सक्रिय है। वे परीक्षार्थियों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर भी पहुंच रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने गुरु रहमान को पूछताछ के लिए शनिवार गर्दनीबाग थाने में बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे वे थाने में पहुंचे। थाने में सिटी एसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित कई थानों के थानेदार मौजूद थे। गुरु रहमान ने बताया कि उनसे बीपीएससी पेपर लीक होने की अफवाह के अलावा भड़काऊ भाषण देने संबंधी आरोपों के बारे में पूछताछ की गई। वहीं, उनसे परीक्षार्थियों का समर्थन वे क्यों कर रहे हैं इसके बारे भी पूछा गया। उन्होंने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा। इसके बाद उन्हें तीन जनवरी तक गर्दनीबाग धरनास्थल पर ना जाने और किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की हिदायत के बाद जाने दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।