Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Interrogates Coaching Director Guru Rahman Supporting BPSC Candidates Protest

गर्दनीबाग थाने में गुरु रहमान से एक घंटे तक हुई पूछताछ

बीपीएससी पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों के समर्थन में पहुंचे कोचिंग संचालक गुरु रहमान से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने उन्हें आरोपों के बारे में सवाल किए, जिसमें भड़काऊ भाषण देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचने के एक दिन बार शनिवार को कोचिंग संचालक गुरु रहमान से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान करीब एक घंटा तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने से संबंधित सवाल किए। गुरु रहमान ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें उन्होंने तीन जनवरी तक गर्दनीबाग धरनास्थल सहित किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की हिदायत देते हुए थाने से जाने की इजाजत दे दी। सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि रहमान सर को तीन जनवरी को दोबारा थाने में बुलाया गया है। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर गुरु रहमान लगातार सक्रिय है। वे परीक्षार्थियों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर भी पहुंच रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने गुरु रहमान को पूछताछ के लिए शनिवार गर्दनीबाग थाने में बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे वे थाने में पहुंचे। थाने में सिटी एसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित कई थानों के थानेदार मौजूद थे। गुरु रहमान ने बताया कि उनसे बीपीएससी पेपर लीक होने की अफवाह के अलावा भड़काऊ भाषण देने संबंधी आरोपों के बारे में पूछताछ की गई। वहीं, उनसे परीक्षार्थियों का समर्थन वे क्यों कर रहे हैं इसके बारे भी पूछा गया। उन्होंने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा। इसके बाद उन्हें तीन जनवरी तक गर्दनीबाग धरनास्थल पर ना जाने और किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की हिदायत के बाद जाने दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें