कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने रविवार को जीपीओ गोलंबर के पास जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से दो हजार रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी आरोपित ऑटो और रिक्शा चलाते हैं। पुलिस ने एसएसपी के...

कोतवाली पुलिस ने रविवार को जीपीओ गोलंबर के पास जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से जुआ पर लगाए गए करीब दो हजार रुपये और ताश के पत्ते इत्यादि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित ऑटो और रिक्शा चलाने के अलावा छोटो-मोटे काम करते हैं। थानेदार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस जुआ और गेसिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से गेसिंग और जुआ खेलने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली पुलिस को रविवार की दोपहर जीपीओ गोलंबर के समीप खुले में लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जु्आ खेल रहे नौ लोगों को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में सफल भी हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।