Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPolice Arrest Nine for Gambling Near GPO Golambar Seize Cash and Cards

कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने रविवार को जीपीओ गोलंबर के पास जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से दो हजार रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी आरोपित ऑटो और रिक्शा चलाते हैं। पुलिस ने एसएसपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते नौ लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने रविवार को जीपीओ गोलंबर के पास जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से जुआ पर लगाए गए करीब दो हजार रुपये और ताश के पत्ते इत्यादि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित ऑटो और रिक्शा चलाने के अलावा छोटो-मोटे काम करते हैं। थानेदार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस जुआ और गेसिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से गेसिंग और जुआ खेलने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली पुलिस को रविवार की दोपहर जीपीओ गोलंबर के समीप खुले में लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जु्आ खेल रहे नौ लोगों को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में सफल भी हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें