ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनावारदातों को रोकने के लिए मोटरसाइकिल जांच का विशेष अभियान

वारदातों को रोकने के लिए मोटरसाइकिल जांच का विशेष अभियान

पुलिस मुख्यालय ने लूट की घटनाओं को रोकने के लिए मोटरसाइकिल चेकिंग को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है। इसके तहत जिला पुलिस को न सिर्फ रोजाना मोटरसाइकिल चेकिंग करनी होगी, बल्कि हफ्ते में इसकी रिपोर्ट...

वारदातों को रोकने के लिए मोटरसाइकिल जांच का विशेष अभियान
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 21 Jun 2017 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस मुख्यालय ने लूट की घटनाओं को रोकने के लिए मोटरसाइकिल चेकिंग को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है। इसके तहत जिला पुलिस को न सिर्फ रोजाना मोटरसाइकिल चेकिंग करनी होगी, बल्कि हफ्ते में इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी। एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने इस बाबत सख्त निर्देश जारी किया है। वाहन जांच और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जोनल आईजी को दी गई है। मोटरसाइकिल चेकिंग को लेकर जो रिपोर्ट भेजी जाएगी वह पांच बिंदुओं पर आधारित होगी। इसमें चेकिंग के दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार, कारतूस और दूसरे संदिग्ध सामान की बरामदगी के अलावा वाहन चेकिंग के दौरान वसूल किए गए जुर्माना की राशि का भी जिक्र होगा। लूट में मोटरसाइकिल के इस्तेमाल पर उठाया गया कदम : असल में पुलिस मुख्यालय ने यह कदम लूट की वारदातों को रोकने के लिए उठाया है। विभिन्न जिलों से मुख्यालय को मिल रही सूचना में यह बात सामने आई कि लूट की कई घटनाओं में अपराधियों ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया। इसे देखते हुए एडीजी मुख्यालय ने दोपहिया वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया है। जिला पुलिस इसपर सही ढंग से अमल कर रही है या नहीं इसलिए इससे संबंधित रिपोर्ट भी तलब की गई है। एडीजी ने इस सिलसिले में सभी जोनल आईजी को भी पत्र लिखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें