ब्रेथ एनालाइजर लेकर 31 दिसंबर को सड़कों पर उतरेगी पुलिस
पटना पुलिस 31 दिसंबर को सुरक्षा के लिए 150 से अधिक ब्रेथ एनालाइजर मशीन लेकर सड़कों पर उतरेगी। शराब पार्टी और शराब पीकर चलने वालों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी और जांच के बाद...
डेढ़ सौ से अधिक ब्रेथ एनालाइजर मशीन लेकर 31 दिसंबर को पटना पुलिस सड़कों पर उतरेगी। साल के आखिरी दिन सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। शराब पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके साथ ही शराब पीकर चलने वालों पर भी पुलिस की नजर है। सभी चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ में ब्रेथ एनालाइजर मशीन होगी। मुंह से बदबू आने पर तुरंत उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जेपी-गंगा पथ, अटल पथ, नेहरू पथ, एनआईटी मोड़, राजाबाजार, जगदेवपथ, गांधी मैदान करगिल चौक, न्यू बाइपास समेत अन्य जगहों पर पुलिस वाहन जांच करेगी। होटलों और रेस्टोरेंट के सामने भी जवानों की तैनाती होगी। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। एक जनवरी को भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।