ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाफेसबुक पर भी पटना छठ घाट की सूचना

फेसबुक पर भी पटना छठ घाट की सूचना

जिला प्रशासन ने छठ घाट के लिए बनाए गए एप की सूचना शनिवार से फेसबुक पर भी देना शुरू कर दिया है। फेसबुक के प्रचार वाले हिस्से में इसकी सूचना दी जा रही है। शनिवार को ही जिला प्रशासन के एनआईसी ने भीड़...

फेसबुक पर भी पटना छठ घाट की सूचना
पटना। वरीय संवाददाता Sun, 11 Nov 2018 11:35 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने छठ घाट के लिए बनाए गए एप की सूचना शनिवार से फेसबुक पर भी देना शुरू कर दिया है। फेसबुक के प्रचार वाले हिस्से में इसकी सूचना दी जा रही है। शनिवार को ही जिला प्रशासन के एनआईसी ने भीड़ में लापता और बरामद बच्चों की जानकारी देने के लिए एप में सुविधा प्रदान की। अब तक 822 लोगों ने एप को डाउनलोड किया है। 

एनआईसी के अधिकारियों का कहना है कि एप में अब तक लोगों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, अस्पताल आदि की सुविधा थी। लेकिन सहूलियत के लिए अब लापता बच्चों की जानकारी भी दी जाने लगी है। यह जानकारी घाटों पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना पर दी जाएगी। एप पर लोग अपने से भी लापता बच्चों की जानकारी दे सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें