पीपीयू: फर्जी अंकपत्र वाले छात्रों का नामांकन रद्द होगा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नए सत्र में फर्जी अंक प्रमाणपत्रों पर नामांकन करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करेगा। कुलपति प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि...

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नए सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर में फर्जी अंक प्रमाणपत्रों पर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से फर्जी तरीके से नामांकित लेने वाले छात्र-छात्राओं को दाखिला रद्द करने का आदेश दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी अंगीभूत कॉलेजों, राजकीय महाविद्यालय, अल्पसंख्यक महाविद्यालय और डिग्री संबंद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अंकपत्र में छेड़छाड़ कर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के इंटरमीडिएट, स्नातक के मूल अंक पत्र से जांच कर अकों में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में नामांकन रद्द करने की अनुशंसा विश्वविद्यालय को भेजी जाए।
ताकि विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों पर उचित कार्रवाई कर सके। साथ ही कुलपति ने प्राचार्यों को खुद प्रमाणपत्रों की जांच सही तरीके कराने को कहा है। इधर मिली जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में नामांकन के लिए कमिटी बनाई गई थी। शुरुआती दौर में नामांकन कमेटी ने नामांकन सही तरीके से किया। पर दूसरी मेधा सूची के बाद कमेटी ने नामांकन की प्रक्रिया में ढिल दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




