पटना से राजगीर, किऊल और गया के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से विभिन्न स्टेशनों के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इनमें राजगीर, किऊल और गया शामिल हैं। राजगीर-पटना और पटना-किऊल ट्रेनें 31 दिसंबर तक रोज...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 06:36 PM

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना से विभिन्न स्टेशनों के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। ये ट्रेनें, गया, राजगीर और किऊल आने-जाने वाले यात्रियों को राहत देंगी। 03201/03202 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक रोज होगा। 03206/ 03205 पटना-किउल फास्ट पैसेंजर स्पेशल भी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। 03656/03656 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल 31 दिसंबर तक रोज और 03668/03667 गया-पटना स्पेशल का परिचालन 07 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।