Passenger s Bag Stolen on Asansol Express Laptop and Valuables Missing आसनसोल एक्सप्रेस से यात्री का बैग गायब, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPassenger s Bag Stolen on Asansol Express Laptop and Valuables Missing

आसनसोल एक्सप्रेस से यात्री का बैग गायब

आसनसोल एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग चोरी हो गया। यात्री रात में सो रहा था और बैग सिर के नीचे रखा था। पटना जंक्शन से निकलने पर उसकी नींद खुली, तब बैग गायब था। बैग में लैपटॉप, घड़ी और अन्य महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
आसनसोल एक्सप्रेस से यात्री का बैग गायब

आसनसोल एक्सप्रेस से चोरों ने एक यात्री का बैग गायब कर दिया। यात्री रात में सिर के नीचे बैग रखकर सो गया। पटना जंक्शन से ट्रेन ज्योंहि प्रस्थान की उसकी नींद खुली तो उसका पिट्ठू बैग गायब था, जिसमें लैपटॉप सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान थे। पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है। धनबाद जिले के बिलो गांव निवासी आरिफ जिसान 14 अप्रैल को मधुपुर से आसनसोल एक्सप्रेस में सवार होकर अहमदाबाद जा रहे थे। उनकी सीट वातानुकूलित कोच संख्या बी-वन में थी। सफर के दौरान वह पिट्ठू बैग को सिर के नीचे रखकर सो गए थे।

पटना जंक्शन से जब ट्रेन प्रस्थान की तो उसकी नींद खुली। उस समय उसका बैग गायब था। जिसमें लैपटॉप, कीमती घड़ी, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड सहित अन्य सामान थे। पीड़ित ने बैग की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। यात्रा पूरी करने के बाद पीड़ित ने स्थानीय रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पटना रेल थाने में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।