पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
पटना। वरीय संवाददाता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में शनिवार की सुबह 23 वां राज्य...

पटना। वरीय संवाददाता
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में शनिवार की सुबह 23 वां राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ। उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मशाल जलाकर की। इसमें सूबे के सभी जिला से करीब 300 दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित रहे। इस राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में बिहार के 38 जिला से 300 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी भाग लिए। उद्घाटन के बाद खिलाड़ी मार्च पास्ट में भाग लिए। फिर वे लोग मशाल दौड़ का हिस्सा बने। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर विनोद भारती अध्यक्ष पैरा स्पोर्ट्स, इंजीनियर अजय कुमार यादव संरक्षक समर्पण, अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के प्रवीण कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रोटरी पटना सुधीर कुमार गुप्ता, अध्यक्ष पाटलिपुत्र पेरेंट्स एसोसिएशन राजीव कुमार गंगोल, समेत अन्य रहे।
