ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाअतिवृष्टि प्राकृतिक आपदा, सीएम जिम्मेवार नहीं : त्यागी

अतिवृष्टि प्राकृतिक आपदा, सीएम जिम्मेवार नहीं : त्यागी

राजद सांसद मनोज झा के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि और पटना का जलजमाव प्राकृतिक आपदा है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार...

अतिवृष्टि प्राकृतिक आपदा, सीएम जिम्मेवार नहीं : त्यागी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 30 Sep 2019 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद सांसद मनोज झा के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि और पटना का जलजमाव प्राकृतिक आपदा है। सितम्बर के आखिर में इस तरह की बारिश की कल्पना की जा सकती है क्या? इसबार तो रेगिस्तान भी डूब गया।

कहा कि इंदोर और भोपाल में, लखनऊ में, महाराष्ट्र में बाढ़ के लिए जब इन राज्यों के मुख्यमंत्री जिम्मेवार नहीं हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री कैसे जिम्मेवार हो सकते हैं। श्री त्यागी ने कहा कि जलजमाव से राजधानी के लोगों को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूरी सरकार और नगर विकास विभाग शिद्दत से जुटा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार गंगा में सिल्ट जमा होने का मामला उठाते रहे हैं। जबतक गाद का प्रबंधन नहीं होगा, ऐसी स्थितियों से निबटना आसान नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें