Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOpposition s Desperation JDU Leader Critiques Political Rhetoric Against PM Modi

विपक्ष अब मर्यादा की हर सीमा लांघ रहा: संजय

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि विपक्ष सत्ता पाने के लिए मर्यादा की सीमाएं लांघ रहा है। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने पीएम मोदी के खिलाफ खोखले नारों का सहारा लिया है और चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Aug 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
विपक्ष अब मर्यादा की हर सीमा लांघ रहा: संजय

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि सत्ता पाने को बेताब विपक्ष अब मर्यादा की हर सीमा लांघ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए खोखले नारों का परिणाम विपक्ष 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भुगत चुका है। मगर विपक्षी नेताओं ने कोई सबक नहीं सीखा। जदयू नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ झूठा अभियान चलाने के साथ अब विपक्ष ने खुले मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी है। इससे साफ पता चलता है कि विपक्षी नेता हताशा के चरम पर पहुंच चुके हैं और अपने समर्थकों की तालियों के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

श्री झा ने कहा कि हमारी मिथिला की धरती मधुर बोल और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। मिथिला और बिहार की जनता भाषा की मर्यादा को महत्व देती है। मुझे पूर्ण विश्वास है, मिथिला से प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज करने वाले दलों को जनता अपने वोट से ऐसा सबक सिखाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। झूठ और अमर्यादित राजनीति कभी सत्य और मर्यादा के सामने टिक नहीं पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।