Ongoing Anti-Encroachment Drive for Road Widening in Khagual दानापुर /खगौल। अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOngoing Anti-Encroachment Drive for Road Widening in Khagual

दानापुर /खगौल। अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा

खगौल में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में गोला रोड मोड़ से बंगाली स्वीट्स तक अतिक्रमण हटाए गए। 3000 रुपये वसूले गए। नगर परिषद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 4 Sep 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
दानापुर /खगौल। अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा

सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। कार्यपालक पदाधिकारी नगर व्‍यवस्‍था पंकज कुमार सिंह के नेतृत्‍व में गोला रोड मोड़ से शुरू हुआ अभियान बंगाली स्‍वीट्स पर जाकर समाप्‍त हुआ। इस दौरान अस्‍थायी अतिक्रमण के साथ होर्डिंग बैनर समेत अन्‍य अतिक्रमण को हटाया गया। करीब 03 हजार रुपये वसूल गये। कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर चलाया जा रहा है। उधर खगौल के दल्‍लूचक में नगर परिषद खगौल के कार्यपालक पदाधिकारी नगर व्‍यवस्‍था निशांत कुमार के नेतृत्‍व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के टीम को आते देखकर सभी अपना सामान समेट का भाग निकले।

जिससे दंड स्‍वरूप मात्र 300 रूपये ही वसूले गए। कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के कारण लोगों का काफी समस्‍या का सामना करना पड़ता है। स्‍थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद मुख्‍य बाजार में जहां जाम की समस्‍या है। वहां अभियान नहीं चलाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।