Nityanand Rai Criticizes Tejashwi Yadav on Bihar s Development and Employment तेजस्वी को विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता : नित्यानंद, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNityanand Rai Criticizes Tejashwi Yadav on Bihar s Development and Employment

तेजस्वी को विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की विकास पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें विकास और अराजकता में फर्क नहीं समझ आता। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी शासन के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 8 Sep 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी को विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उनको विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता है। अगर फर्क समझ में आता तो वह बिहार में पिछले 20 वर्षों में हुए विकास पर सवाल खड़ा नहीं खड़ा करते। तेजस्वी यादव को मैं यह बताना चाहता हूं कि वे परिवारवाद से बाहर निकल कर बिहार के विकास को देखेंगे तो हकीकत समझ में आ जाएगा। श्री राय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में पिछले 20 वर्षों में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लिखित रूप से पेश करने जल्द ही उनके घर जा रहा हूं, ताकि उन्हें बिहार में हुए विकास के सही मायने समझा सकूं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद मालूम नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ से ज्यादा धनराशि दी है। तेजस्वी को यह बताना चाहिए की उनके पिता के समय में यूपीए सरकार ने वर्ष 2004-14 तक बिहार के विकास के लिए कितना फंड दिया था। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार के विकास में नई-नई मंजिलें स्थापित की हैं। एनडीए सरकार ने मखाना, लीची, केला, आम, चावल आदि पर आधारित प्रोसेसिंग यूनिट बड़ी संख्या में शुरू कराईं। बिहार में बेरोजगारी लालू-राबड़ी शासन की उपज उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन पर हमला बोला और कहा कि जिनलोगों ने बिहार को जंगलराज दिया, वे विकास की बात कर रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी लालू-राबड़ी के शासन की उपज है। वहीं, एनडीए सरकार ने बीते पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।