अनुसूचित जाति में शामिल हो निषाद : सहनी
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि निषाद जाति को अनुसूचित जाति में सरकार शामिल...
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि निषाद जाति को अनुसूचित जाति में सरकार शामिल करे। निषाद जाति को आरक्षण दिलाने की लड़ाई हम लड़ रहे हैं। उत्तरप्रदेश में 16 प्रतिशत से अधिक आबादी होने के बाद भी निषाद समाज के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है। श्री सहनी शनिवार को पार्टी के गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में वीआईपी के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी को चांदी का मुकुट भेंट किया। श्री सहनी ने आगे कहा कि निषाद समाज को राजपाट दिलाने का झूठा सपना दिखाकर एक नेता अपने परिवार के हित में जुटे हुए हैं। कहा कि उत्तरप्रदेश की मौजूदा सरकार निषाद समाज के साथ वादा खिलाफी कर रही है। रैली को संतोष सहनी, राजा राम बिंद, बीरू सहनी आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।