ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनात्रिपुरा से लाया गया नौ क्विंटल गांजा बरामद

त्रिपुरा से लाया गया नौ क्विंटल गांजा बरामद

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त कार्रवाई में नौ क्विंटल गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ...

त्रिपुरा से लाया गया नौ क्विंटल गांजा बरामद
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 20 Sep 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त कार्रवाई में नौ क्विंटल गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक बेगूसराय के बछवाड़ा स्थित एनएच-31 पर पंजाब नम्बर के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में छुपाया कर रखा गया नौ सौ किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करी के आरोप में संदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। संदीप, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के हमायुनपुर का रहनेवाला है। वैशाली ले जाया जा रहा था गांजा पूछताछ में पता चला कि गांजा की खेप त्रिपुरा के कुमार घाट से ट्रक पर लोड किया गया था। मिट्ठू दा नाम के शख्स ने गांजा की सप्लाई की थी। संदीप ने अधिकारियों को बताया कि गांजा की डिलीवरी वैशाली के राघोपुर में होनी थी। विभाष कुमार और राजकुमार राय को यह खेप देनी थी। दोनों राधोपुर के मोहनपुर बरारी के रहनेवाले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें