ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाफ्लैट बचाने को लेकर तीसरे दिन भी दिया धरना

फ्लैट बचाने को लेकर तीसरे दिन भी दिया धरना

भूतनाथ रोड स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में फ्लैट मालिकों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। बहादुर हाउसिंग कॉलोनी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना की अध्यक्षता शशिकांत...

फ्लैट बचाने को लेकर तीसरे दिन भी दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 07 Dec 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भूतनाथ रोड स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में फ्लैट मालिकों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। बहादुर हाउसिंग कॉलोनी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना की अध्यक्षता शशिकांत शर्मा ने की। जबकि संचालन हीरा सिंह ने किया।

धरना में शामिल लोगों ने बताया कि एमआईजी, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर स्थित फ्लैटों में 40 वर्षों से लोग आवास बोर्ड द्वारा निर्धारित पुराने दर पर किराया का भुगतान कर रह रहे हैं। जहां उन्हें सरकार की सारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। फ्लैटों में बिजली विभाग की ओर से बिजली कनेक्शन, नगर निगम जल पर्षद की ओर से जलापूर्ति कनेक्शन समेत प्रखंड कार्यालय द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। बावजूद आवास बोर्ड के अधिकारियों ने इसे गैरकानूनी बताते हुए फ्लैट खाली करने का निर्देश जारी किया है। जो सरासर गलत है। धरना में चंद्रशेखर कुमार, लाल दहीन, अजय कुमार मिश्रा, विनोद साहनी, शैलेश कुमार, सनोज ठाकुर, अनिता देवी, विभा देवी, ममता सिंह, मनोरमा देवी, बबीता देवी, रिपूसूदन कुमार रवि, रवि यादव, रामराज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, रंजय कुमार, मुन्ना प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, शंकुतला देवी, रीना देवी समेत कई लोगों ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिकारियों से फ्लैटों पर मालिकाना हक मांगते हुए कहा कि जब तक फ़्लैट उनलोगों के नाम से आवंटित नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें