ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापटना जिला युवा उत्सव का आयोजन

पटना जिला युवा उत्सव का आयोजन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संस्कृत कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना जिला स्तरीय युवा उत्सव 2017 का आयोजन किया गया। प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन...

पटना जिला युवा उत्सव का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 24 Nov 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संस्कृत कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना जिला स्तरीय युवा उत्सव 2017 का आयोजन किया गया। प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन पटना जिला के सहायक समार्हता अंशुल अग्रवाल ने किया।

अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सचिव और जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। संजय कुमार ने बताया कि पटना जिला के विभिन्न विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित पूर्णिया जिला में किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजित युवा उत्सव में 150 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रथम स्थान लाने वाले तमाम प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार ने दिया।

ये है प्रथम विजेताओं का सूची

नाटक - किलकारी, बाल भवन

तबला - रत्नाकर प्रत्युष भट्ट, बांसूरी - मो. शलीम, गिटार - शशांक कुमार

चित्रांकन - सन्नी कुमार

मूत्तिकला - अमित कुमार

फोटोग्राफी - रेनुजानंद

शास्त्रीय संगीत - शिवम कुमार

लोक नृत्य (समूह) - सोनाली सरकार और टीम

शास्त्रीय नृत्य (समूह) - राहुल कुमार, भरतनाट्यम, सम्राट आदया, मणिपुरी, श्वेत शरण, कथक

सुगम संगीत - अविनाश कुमार पाठक

लोकगीत (एकल) - संतोष कुमार

लोकगीत (समूह) - राखी कुमारी और टीम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें