ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाशांति समिति ने की पर्व पर सघन पेट्रोलिंग की मांग

शांति समिति ने की पर्व पर सघन पेट्रोलिंग की मांग

दुर्गापूजा व मुर्हरम को लेकर सुल्तानगंज थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने की। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि 21 सितम्बर को कलश...

शांति समिति ने की पर्व पर सघन पेट्रोलिंग की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 14 Sep 2017 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा व मुर्हरम को लेकर सुल्तानगंज थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने की। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि 21 सितम्बर को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू हो जाएगा। 30 सितम्बर को विजया दशमी होगा। जबकि दो अक्टूबर को मुर्हरम का पर्व है। इस दौरान मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक सघन पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की मांग रखी। षष्ठी से दशमीं तक एनआईटी मोड़ से त्रिपोलिया मोड़ तक अशोक राजपथ पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक बिजली के खंभों पर लगे बल्वों को जलाने, मू्र्ति विसर्जन के दौरान गंगा घाटों पर लाईसेंसी नावों की ही व्यवस्था कराने की मांग सदस्यों ने रखी। बैठक में वार्ड पार्षद गणेश कुमार, रमेश रजक, चुन्नु चंद्रवंशी, सेवा लाल, अनिल यादव, अरुण कुमार, वसी अख्तर, प्रिंस पाठक, सनाउल्लाह खां समेत कई लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें