ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनालाइसेंस नहीं होने से वीणा और अल्पना सिनेमा हॉल पर लगी रोक

लाइसेंस नहीं होने से वीणा और अल्पना सिनेमा हॉल पर लगी रोक

वीणा सिनेमा एवं अल्पना सिनेमा हॉल में कोई भी फिल्म दिखाने पर रोक लगाई गई है। इन दोनों हॉल के लाइसेंस धारकों के निधन के बाद भी फिल्में दिखाई जा रही थी। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सिनेमा...

लाइसेंस नहीं होने से वीणा और अल्पना सिनेमा हॉल पर लगी रोक
Center,PatnaThu, 25 May 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

वीणा सिनेमा एवं अल्पना सिनेमा हॉल में कोई भी फिल्म दिखाने पर रोक लगाई गई है। इन दोनों हॉल के लाइसेंस धारकों के निधन के बाद भी फिल्में दिखाई जा रही थी। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सिनेमा प्रबंधकों और लाइसेंस धारकों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया। मोना सिनेमा हॉल में गुरुवार को डीएम ने समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी को इवैक्यूएशन प्लान बनाकर जल्द सौंपने का आदेश दिया है। शहर के सभी सिनेमा हॉल में अग्नि सुरक्षा के मानकों की जांच जिला स्तरीय समिति करेगी। मानकों को पूरा नहीं करने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। ज्यादा उम्र के लाइसेंस धारकों के स्वास्थ्य जांच कर यह तय किया जाएगा की वे सक्षम हैं या नहीं। सिनेमा हॉल में काम करने वाले सभी कर्मियों को प्रशक्षिति करने और आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। कर्मियों के बीच जिम्मेवारी तय करने एवं आपदा की स्थिति के लिए कर्मियों को विशेष तौर पर तत्पर रहने का आदेश दिया गया है। हॉल के सुरक्षा गार्ड को भी अग्नि सुरक्षा सहित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देना है। भवन की भी सुरक्षा एव मजबूती की जांच होगी। अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी जांच करेंगे। सिनेमेटोग्राफिक एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्दश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें