ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाजीजीएस अस्पताल में पावर सब स्टेशन की रखी गई नींव

जीजीएस अस्पताल में पावर सब स्टेशन की रखी गई नींव

कोलकाता व मुम्बई के बाद सूबे में पहला ऑटोमेटिक इंडोर पीएसएस की सौगात की नींव पूजा की गई। गुरुगोविंद सिंह अस्पताल परिसर में बननेवाली ऑटोमेटिक पॉवर सबस्टेशन का सोमवार की सुबह नींव पूजा की गई। टाटा...

जीजीएस अस्पताल में पावर सब स्टेशन की रखी गई नींव
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 19 Jun 2017 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता व मुम्बई के बाद सूबे में पहला ऑटोमेटिक इंडोर पीएसएस की सौगात की नींव पूजा की गई। गुरुगोविंद सिंह अस्पताल परिसर में बननेवाली ऑटोमेटिक पॉवर सबस्टेशन का सोमवार की सुबह नींव पूजा की गई। टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड व आईपीडीएस की देखरेख में बनने वाला यह सबस्टेशन एक साल में पूरा हो जाएगा। इस पॉवर सबस्टेशन के बन जाने से क्षेत्र के गुलजारबाग व मंगलतालाब पीएसएस पर लोड घटेगा। नतीजतन इलाकों में निर्वाध रूप से बिजली मुहैया हो पाएगी। स्थल को बचाने की गुहार पटना सिटी। ऐतिहासिक स्थल हैबतजंग का मकबरा व बेगमा की हवेली से जुड़े जमीन की बिक्री के खिलाफ जनमुक्ति मोर्चा के बैनर तले लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अध्यक्ष देवरतन प्रसाद ने बताया कि वार्ड संख्या 62 के पटना साहिब स्टेशन के दक्षिण स्थित हैबतजंग का मकबरा को ऐतिहासिक धरोधर घोषित करते हुए इसे संरक्षित करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री व डीएम से ऐतिहासिक स्थल को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाई है। हि. प्र.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें