ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाराष्ट्रपति के मसले पर 22 को दिल्ली में बैठक : लालू

राष्ट्रपति के मसले पर 22 को दिल्ली में बैठक : लालू

एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का बतौर राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित किए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने स्पष्ट कुछ नहीं बोले। हज भवन में जदयू की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में...

राष्ट्रपति के मसले पर 22 को दिल्ली में बैठक : लालू
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 19 Jun 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

एनडीए की ओर से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का बतौर राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित किए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने स्पष्ट कुछ नहीं बोले। हज भवन में जदयू की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में पत्रकारों के सवाल पर इतना कहा कि 22 जून को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक है। इस बैठक में ही राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनेगी। उधर, इस मसले पर राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि कई हफ्तों की लुकाछिपी और आम सहमति के तमाशे को धत्ता बताते हुए सोमवार दोपहर बाद भाजपा ने राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा की। उसके एकतरफा घोषणा करने के तौर तरीके ने एक बार पुन: यह स्थापित कर दिया है कि भाजपा संवैधानिक पदों पर नियुक्ति के संदर्भ में भी अहंकार के प्रदर्शन से बाज नहीं आती है। सोमवार को जारी बयान में कहा कि संयुक्त विपक्ष राष्ट्रपति पद के संदर्भ में आगामी 22 जून की बैठक में समुचित निर्णय लेगा। पहले से कहीं ज्यादा आज हमें इस पद पर एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जिसकी सोच और जिसका मिजाज समावेशी हो। जिसके माध्यम से अवाम को लगे कि संवैधानिक मूल्य और परम्पराएं महफूज रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें