Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Year 2025 Massive Preparations at Mahavir Temple Patna for Devotees

महावीर मंदिर में नववर्ष को लेकर 20 हजार किलो नैवेद्यम बन रहा

नववर्ष 2025 के पहले दिन, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटेगी। मंदिर प्रबंधन ने 20 हजार किलो नैवेद्यम और 6 विशेष पुजारियों की व्यवस्था की है। सुरक्षा के लिए 120 पुलिसकर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

नववर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में पटनावासी पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। उन्हें कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए महावीर मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है। मंदिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। 31 दिसंबर की सुबह से ही तिरुपति के 70 से ज्यादा दक्ष कारीगरों की टीम नैवेद्यम तैयार करने में जुट जाएंगे। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नये साल के आगमन पर भक्तों के बड़ी संख्या में महावीर मंदिर आने की परंपरा रही है। तेजी से भक्तों के प्रसाद आदि चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारी इस आयोजन के लिए विशेष रूप से बुलाए गए है। एक जनवरी को महावीर मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त संख्या में पुजारी उपस्थित रहेंगे।

भीड़ प्रबंधन का है पर्याप्त इंतजाम

भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मन्दिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गयी है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को पत्र दिया गया है। 1 जनवरी को अहले सुबह से ही पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती महावीर मंदिर में हो जाएगी। भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी भी रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी हो चुका है। इसके अतिरिक्त महावीर मंदिर की ओर से 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

सुबह 5 बजे खुलेगा मंदिर प्रवेश द्वार

सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार खुल जाएगा। सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट भी खुल जाएगा। नये साल के स्वागत के लिए महावीर मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रौशनी से सजाया जा रहा है। महावीर मंदिर में आनेवाले भक्तों को कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें