Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Chhath Ghat Inaugurated in Punhaichak Herbal Park for 300 Devotees
पुनाईचक हर्बल पार्क में छठ घाट का उद्घाटन हुआ
वार्ड संख्या-20 के पुनाईचक हर्बल पार्क में 300 से अधिक छठव्रती एकसाथ अर्घ्य देने के लिए नया छठ घाट का उद्घाटन किया गया। वार्ड पार्षद भारती कुमारी ने बताया कि पहले यहां छोटा घाट था, जिससे व्रतियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 7 Sep 2025 09:35 PM

वार्ड संख्या-20 के पुनाईचक हर्बल पार्क में इस बार 300 से अधिक छठव्रती एकसाथ अर्घ्य दे सकेंगे। रविवार को वार्ड पार्षद भारती कुमारी, पूर्व मेयर प्रत्याशी विनीता बिट्टू सिंह, रितेश रंजन, वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू व अन्य लोगों की मौजूदगी में इस नए छठ घाट का उद्घाटन हुआ। वार्ड पार्षद भारती कुमार ने कहा कि पहले यहां एक छोटा घाट था। व्रतियों को थोड़ी असुविधा होती थी। इस बड़े घाट के निर्माण से आसपास के व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस बार छठ में 300 से 400 छठ व्रती एकसाथ अर्घ्य दे सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




