New Anganwadi Centers to be Built in Patna 240 Buildings Identified पटना जिले में 240 आंगनबाडी केन्द्रों का बनेगा नया भवन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Anganwadi Centers to be Built in Patna 240 Buildings Identified

पटना जिले में 240 आंगनबाडी केन्द्रों का बनेगा नया भवन

पटना जिले में 240 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए नए भवन का निर्माण होगा। भूमि चिह्नित कर दी गई है, जिसमें 111 स्थानों पर एनओसी भी मिली है। जिले में 4553 आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपना भवन नहीं है और 791...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
पटना जिले में 240 आंगनबाडी केन्द्रों का बनेगा नया भवन

- 14 प्रखंडों में भवन बनाने के लिए चिह्नित हुई भूमि - 707 आंगनबाडी केन्द्रों का ही है अपना भवन

पटना, प्रधान संवाददाता। पटना जिले में 240 आंगनबाड़ी केन्द्रों का नया भवन बनेगा। नया भवन बनाने के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है जिसमें 111 जगहों पर अंचल कार्यालय की ओर से एनओसी भी प्रदान कर दिया गया है। जिले में अभी 4553 ऐसे आंगनबाडी केन्द्र हैं जिनका अपना भवन नहीं है। इसके अलावा 791 आंगनबाडी केन्द्रों पर शौचालय की सुविधा नहीं है, जबकि 437 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। जिले में ज्यादातर केन्द्र निजी भवन में चल रहे हैं। हाल ही में समेकित बाल विकास निदेशालय की ओर से जिला प्रशासन से आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन बनाने के लिए भूमि मांगी गई थी। अंचल कार्यालय के स्तर से भूमि चयन किया जा रहा है। ग्रामीण इलाके में तो भूमि आसानी से मिल जा रही है, लेकिन शहरी क्षेत्र में इसकी उपलब्धता नहीं के बराबर है। सरकारी भूमि कम होने के कारण यह समस्या आ रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका और सहायिका का पद रिक्त होने के कारण संचालन में समस्या आ रही है। जिले में 235 सेविका तथा 699 सहायिका का पद रिक्त हैं। इन पदों पर बहाली के लिए निदेशालय की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में केवल 707 आंगनबाड़ी केन्द्रों का ही अपना भवन है। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 5260 है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

---------------

आंगनबाडी केन्द्रों की संख्या - 5260

कुल सेविका का रिक्त पद - 235

सहायिका का रिक्त पद - 699

दोनों पदों के लिए आवेदन करने वालों की संख्या - 4292

लाभार्थियों की संख्या - 4 लाख 49 हजार 143

शून्य से छह माह के बच्चे - 10 हजार 670

छह माह से तीन साल के बच्चे - एक लाख 72 हजार 603

तीन से छह साल के बच्चे - दो लाख 26 हजार 331

गर्भवती और बच्चों के आधार सत्यापन - चार लाख 43 हजार 417

इन प्रखंडों में बनेगा नया आंगनबाडी केन्द्र :

-------------------------

प्रखंड का नाम संख्या

मसौढ़ी 20

नौबतपुर 20

खुसरूपुर 20

फतुहा और दनियावां 20

मनेर 20

फुलवारीशरीफ 20

बिहटा 20

मोकामा 20

धनरुआ 20

बाढ़ और अथमलगोला 20

पंडारक 20

पालीगंज 20

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।