ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाएनसीसी साझी सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबद्ध : राज्यपाल

एनसीसी साझी सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबद्ध : राज्यपाल

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और...

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और...
1/ 2राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और...
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और...
2/ 2राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और...
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 02 Feb 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को तैयार करने, ऊर्जावान, तेजस्वी, अनुशासित बनाने का रहा है। एनसीसी उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध और सचेष्ट करती है। आज इसके माध्यम से देश के लाखों युवा राष्ट्रीय एकता, भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति निष्ठावान तथा प्रतिबद्ध बन रहे हैं।

राज्यपाल शुक्रवार को दिल्ली में 69वें गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में भाग लेकर लौटे बिहार-झारखंड के एनसीसी के छात्रों के प्रोत्साहन में राजभवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी युवाओं का चरित्र-निर्माण करती है। साथ ही, सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों रक्तदान, साक्षरता अभियान, दहेज एवं बाल विवाह प्रथा उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि के लिए जन जागरूकता अभियान चला एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं को और तत्परता से जुट जाने का आह्वान किया। कहा कि हमारा देश, दुनिया के सर्वोत्कृष्ट लोकतांत्रिक गणराज्यों में एक है। हमारे देश का संविधान केवल हमारे देश की शासन व्यवस्था को ही संचालित नहीं करता, बल्कि एक कुशल पथ प्रदर्शक भी है।

समारोह के दौरान ‘इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर चैम्पियनशिप का पुरस्कार भागलपुर एनसीसी ग्रुप को राज्यपाल ने प्रदान किया। विभिन्न प्रक्षेत्रों में शानदान प्रदर्शन के लिए पूजा कुमारी, आशुतोष कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, चितरंजन राज, अभिषेक सिंह, अजीत शर्मा, आकांक्षा, आशीष कुमार एवं शुभांगी कुमारी को राज्यपाल ने स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार राशि प्रदान की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए रोहित कुमार एवं रागिनी कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में पटना विवि के कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह, एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल शम्मी सबरवाल, उपमहानिदेशक बिग्रेडियर तुषार मिश्रा, उच्चशिक्षा निदेशक प्रो. खालिद मिर्जा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें