National Assessment and Accreditation Council NAAC Portal Closure Halts Accreditation for Educational Institutions in Bihar नैक पोर्टल नहीं खुलने से कॉलेजों को मान्यता मिलने पर ग्रहण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNational Assessment and Accreditation Council NAAC Portal Closure Halts Accreditation for Educational Institutions in Bihar

नैक पोर्टल नहीं खुलने से कॉलेजों को मान्यता मिलने पर ग्रहण

नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) का पोर्टल जुलाई 2024 से बंद है, जिससे बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मान्यता मिलने में कठिनाई हो रही है। 103 संस्थानों ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 25 Jan 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
नैक पोर्टल नहीं खुलने से कॉलेजों को मान्यता मिलने पर ग्रहण

नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) का पोर्टल नहीं खुलने से राज्य के विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों समेत अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता मिलने पर ग्रहण लगा हुआ है। जुलाई, 2024 से पोर्टल बंद है। जनवरी में पोर्टल खुलने की उम्मीद थी पर अब-तक नहीं खुला है। इस कारण मान्यता के लिए नये आवेदन की प्रक्रिया ठप है। बिहार के मात्र 86 सरकारी और निजी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को नैक की मान्यता मिली है। इनमें राज्य के परंपरागत 13 में सिर्फ दो पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला दरभंगा विश्वविद्यालय शामिल हैं। नैक मान्यता नहीं रहने से कई योजनाओं और सुविधाओं से संस्थान वंचित हो रहते हैं। बिहार सरकार और भारत सरकार ने कई योजनाओं का लाभ देने के लिए की नैक की मान्यता को अनिवार्य किया है। परेशानी यह है कि नये संस्थान आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, राज्य के 103 संस्थानों ने नैक के पास अपना सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) जमा कर दी है और मान्यता मिलने के इंतजार में है। पटना वीमेंस कॉलेज और दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय को नैक से ‘ए प्लस प्लस का ग्रेड मिला है। वहीं, एएन कॉलेज और कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ड एंड साइंस को ‘ए ग्रेड मिला है। वहीं, पटना विश्वविद्यालय को ‘बी प्लस और ‘एलएनएम दरभंगा को ‘बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है।

शिक्षा विभाग ने यह साफ किया है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना का लाभ उन्हीं संस्थानों के विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्हें नैक की मान्यता हो। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस योजना के तहत बिना नैक मान्यता के संस्थानों को इस शर्त के साथ लाभ दिया गया कि अगले साल वह अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान में भी कई योजनाओं के लिए नैक की मान्यता अनिवार्य की गयी है।

-----------

वर्ष 2024 में 32 संस्थानों को मान्यता मिली थी। जल्द ही नैक के पोर्टल खुलने की उम्मीद है, जिसके बाद नये संस्थान मान्यता के लिए आवेदन दे सकेंगे।

- प्रो. एनके अग्रवाल, नैक, राज्य नोडल पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें