ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनानीतीश कृषि पर सियासत कर रहे हैं : नंदकिशोर

नीतीश कृषि पर सियासत कर रहे हैं : नंदकिशोर

वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि पर सियासत कर रहे हैं। कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि भारत सरकार ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना...

नीतीश कृषि पर सियासत कर रहे हैं : नंदकिशोर
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 13 Jun 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि पर सियासत कर रहे हैं। कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि भारत सरकार ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मद में जो 747 करोड़ दिये उसमें कितनी राशि खर्च हुई है और कितनी नहीं। श्री यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सोच कृषि और किसानी विकास से कोसों दूर है। दावा किया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मद में भारत सरकार ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष में बिहार को 747.54 करोड़ दिये लेकिन राज्य सरकार 2014-15 और 2015-16 में आवंटित 656 करोड़ में से 112 करोड़ खर्च ही नहीं कर सकी। आरोप लगाया कि 2015-16 के दौरान उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण सरकार दूसरी किस्त पाने से वंचित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें