पुलिस लाइन के पास अवैध झोपड़ियां तोड़ी गयीं
नगर निगम और प्रशासन की टीम ने लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन के पास से दो झोपड़ियों को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे अवैध ठेलों और गुमटियों पर जुर्माना लगाया गया, जिसमें लगभग सौ दुकानदारों से...

नगर निगम और प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन के पास से दो झोपड़ियों को जेसीबी से तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस लाइन से कोतवाली थाना तक अतिक्रमण हटाया गया। शहर के अलग अलग इलाकों में सड़क के किनारे अवैध रूप से ठेला, गुमटी लगाने वालों पर जुर्माना किया गया। लगभग सौ दुकानदारों से 62 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से विकास भवन नेहरू पथ पुल के नीचे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पाटलिपुत्र अंचल में ज्ञान भवन से कारगिल चौक, बैंक रोड, पुलिस लाइन से कोतवाली थाना, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रेट तक अतिक्रमण हटाया गया।
दो झोपड़ियां सड़क किनारे से हटाई गईं तथा 2 ठेला और 2 लोहा काउंटर जब्त किया गया। अजीमाबाद अंचल में गायघाट बजरंगपुरी से बिस्कोमान गोलंबर होते हुए कुम्हरार गुमटी तक अतिक्रमण हटाया गया। नगर परिषद् फुलवारीशरीफ में यहां वाल्मी से एम्स गोलंबर तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 30 अवैध बैनर, पोस्टर, ठेला, बांस, रोड का मलबा हटाया गया तथा उसे जब्त भी किया गया। शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान में विभिन्न अंचलों से₹ 62 हजार 200 जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




