ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामीसा के जब्त फार्म हाउस में बने अस्पताल : नीरज

मीसा के जब्त फार्म हाउस में बने अस्पताल : नीरज

विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सांसद मीसा भारती के जब्त फार्म हाउस में अस्पताल या अनाथालय खोलने की मांग की है। कहा है कि ईडी इस कार्रवाई के लिए बधाई का पात्र है, लेकिन जल्द ही यहां...

मीसा के जब्त फार्म हाउस में बने अस्पताल : नीरज
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 06 Sep 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सांसद मीसा भारती के जब्त फार्म हाउस में अस्पताल या अनाथालय खोलने की मांग की है। कहा है कि ईडी इस कार्रवाई के लिए बधाई का पात्र है, लेकिन जल्द ही यहां दिव्यांग के लिए अस्पताल या अनाथालय बनवाना चाहिए ताकि एक मानक स्थापित हो। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा होने से यह साफ हो जाएगा कि अगर कोई राजनीतिज्ञ गलत करता है तो कानून उसे सजा देती है। भविष्य में कोई गलत करने की हिम्मत नहीं करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि खुद को गरीब का बेटा कहने वाले लालू प्रसाद को दिल्ली में फॉर्म हाउस, दस हजार करोड़ की अवैध संपत्ति के आरोप पर सफाई देनी चाहिए। तेजस्वी यादव की यात्रा पर कहा कि सृजन की शुरुआत 2003 में हुई और उस समय राबड़ी देवी सीएम थीं। भागलपुर में इस पर अपनी राय रखनी चाहिए। कहा कि शरद यादव ने स्वेच्छा से जदयू का त्याग कर दिया है और नियमानुसार पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए राज्यसभा में आवेदन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें