मनेर में दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या से उग्र लोगों ने थाना घेरा
मनेर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस से सौंपने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम किया और वाहनों को तोड़ा। आरोपी भोला राय को पुलिस ने गिरफ्तार...

मनेर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या मामले में दूसरे दिन भी इलाके में उबाल बनी रही। गिरफ्तार आरोपित को लोगों को हाथों में सौंपने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शनकारियों ने टॉयर जलाकर बिहटा-दानापुर मार्ग को जाम कर दिया और वाहनों में जमकर तोड़ फोड़ की। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम छुड़वाया। मनेर पुलिस ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या के आरोपित महिनावां गांव निवासी भोला राय को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया था।
शुक्रवार को जब परिजनों एवं ग्रामीणों को आरोपित की पकड़े जाने की सूचना मिली तो वे उग्र हो गए। सैकड़ों लोग थाना पर पहुंचकर हत्यारे को सौंपने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस से भी उलझ गए एवं थाना के सामने ही सड़क जाम कर आगजनी की। सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दानापुर -बिहटा मार्ग को तीन जगहों पर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाना के समीप, पेट्रोल पंप के पास एवं आजाद नगर में सड़क जमकर हंगामा किया एवं आगजनी की। इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। प्रदर्शन के कारण चार घंटे तक सड़क बंद रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में लोगों सहित महिलाएं और बच्चे फंसे रहे। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया। लेकिन लोग हत्यारे को उन्हें सौंपने की जिद पर अड़े थे। रहे। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम छुड़वाया। मनेर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गुरुवार की रात पुलिस ने मनेर महिनावां गांव के निवासी हरगोविंद राय के पुत्र भोला राय (48) को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित उसी आम के बगीचे का रखवाला है, जहां पेड़ से लटका बच्ची का शव बरामद किया गया था। बताते चले कि 26 अगस्त को पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय नाबालिग बच्ची गायब हो गई थी। दो दिन बाद 28 अगस्त को सुनसान बगीचे में पेड़ पर लटकता बच्ची के शव को पुलिस ने बरामद किया था। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के 12 घण्टे बाद ही इस जघन्य घटना का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है। बगीचे का रखवाला भोला राय ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। लड़की भोला राय को पहचानती थी। पहचान उजागर होने के डर से ही भोला ने उसकी हत्या की है। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारा रस्सी से गर्दन बांधकर बच्ची को पेड़ से लटका दिया , तथा शव को जलाने का प्रयास किया था। भोला राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सीसीटीवी से खुला राज : बगीचे के मालिक ने पेड़ों की देखभाल एवं निगरानी के लिए बगीचे में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। बच्ची के गायब होने से एक दिन पहले 25 अगस्त को भोला राय ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया था जो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस को 25 अगस्त वाली सीसीटीवी फुटेज मिल गया।इसी आधार पर जब भोला राय को गिरफ्तार कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। 26 अगस्त को बच्ची लकड़ी चुनने बगीचे में गई तो भोला राय उसे पकड़ लिया तथा सीसीटीवी कैमरे की रेंज से छुपाते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पहचान होने के डर से भोला राय ने गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी । कैंडिल मार्च निकाला: नाबालिग बच्ची के हत्यारों को फांसी दो , की मांग को लेकर सैकड़ों युवाओं एवं महिलाओं ने शुक्रवार की शाम मनेर में कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडिल मार्च मृतिका के घर से शुरू होकर मनेर थाना, गांधी हाट ,सराय मोहल्ला होते हुए मनेर पड़ाव पर आया एवं वहां शहीद भगत सिंह स्मारक तक आया। शहीद स्मारक के पास बच्ची को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महिलाएं एवं युवकों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। बच्ची के हत्यारों को फांसी दो की नारे बुलंद किये। कैंडिल मार्च का आयोजन समाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार ने किया था। मार्च में रिटायर्ड कैप्टन श्याम बिहारी राय, अमूल्य दीप साह, ज्योतिष साव, सन्नी कुमार,दीपक कुमार, उदय यादव, जुगुल राय, प्रमोद कुमार, अमन कुमार, मुनिया देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




