Minister Nitin Naveen Accelerates Sewage Treatment Plant Projects in Patna and Three Cities पटना समेत चार शहरों के सीवरेज नेटवर्क में तेजी लाएं : नितिन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMinister Nitin Naveen Accelerates Sewage Treatment Plant Projects in Patna and Three Cities

पटना समेत चार शहरों के सीवरेज नेटवर्क में तेजी लाएं : नितिन

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना, हाजीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 2 लाख 52 हजार 626 घरों में कनेक्शन का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on
पटना समेत चार शहरों के सीवरेज नेटवर्क में तेजी लाएं : नितिन

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना समेत चार शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही घरों से कनेक्शन के लक्ष्य को भी पूरा करने को कहा है। पटना, हाजीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में कुल 2 लाख 52 हजार 626 घरों में कनेक्शन करने के लिए करीब 100 करोड़ से अधिक की लागत आ रही है। नगर विकास मंत्री ने मंगलवार को इन शहरों में एसटीपी परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे बसे शहरों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। इनमें एक नमामि गंगे भी है। इस परियोजना के तहत पटना समेत कई जिलों में सीवरेज नेटवर्क का काम किया जा रहा है। समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजनाओं के तहत पटना में 1 लाख 96 हजार 726 घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ना है, जिनमें 87 हजार 798 घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो गया है। मुंगेर में 15 हजार 200 में से 13 हजार 750 घरों को कनेक्शन दे दिया गया है। बेगूसराय में भी 15 हजार घरों में से 13 हजार घरों में कनेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है। हाजीपुर में भी तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि पटना, हाजीपुर, मुंगेर और बेगूसराय में कुल 2 लाख 52 हजार 626 घरों में कनेक्शन करने का लक्ष्य है। इसके तहत प्रति घर 4000 रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।