पटना साहिब स्टेशन पर सभी गाङियों के ठहराव को लेकर दिया रेल मंत्री को ज्ञापन
पटना। वरीय संवाददाता सिखों के दसवें गुरू गोबिद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली व...

पटना। वरीय संवाददाता
सिखों के दसवें गुरू गोबिद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली व पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के तहत पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों में भी सभी राजधानी, शताब्दी, मेल/एक्सप्रेस, प्रिमियम और सुपरफास्ट गाङियों का 05 मिनट का ‘स्थायी ठहराव के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। सामाजिक-कार्यकर्ता भारत भारती ने रेल भवन में रेल मंत्री से निजी तौर पर मिलकर ‘जनहित में ज्ञापन सौंपा है। भारत भारती ने कहा है कि गुरू गोबिद सिंह महाराज के त्याग, शौर्य, बलिदान और उनके जीवन दर्शन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने और हरमंदिर साहिब गुरूद्वारे में मत्था टेकने और देश-विदेशों से भी श्रद्धालुओं का वहां सालों भर तांता लगा रहता है। ऐसे में पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर सभी गाङियों का पांच मिनट का ‘स्थायी ठहराव दिये जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा। रेलमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ज्ञापन को आगे बढ़ाया है। रेलवे बोर्ड ने ज्ञापन को कार्यपालक निदेशक (चेजिंग) को भेज दिया है।
