डीएवी आईजीआईएमएस में मेगा प्रदर्शनी
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी आईजीआईएमएस कैंपस में शुक्रवार को मेगा एग्जीबिशन का आयोजन

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी आईजीआईएमएस कैंपस में शुक्रवार को मेगा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इसमें सभी विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट और मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसका उद्घाटन बिहार जोन के डिप्टी रीजनल ऑफिसर एसके झा ने किया । उन्होंने अपने वचनों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके बनाए गए प्रोजेक्अ की सराहना की। उन्होंने गैजेट्स के दुरूपयोग और बच्चों मं बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किए। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल के विभिन्न् विद्यालयों के प्राचार्य और प्राचार्या भी उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्या सविता सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आप सभी की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। भारती सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
पटना दून पब्लिक स्कूल में इंब्र हाउस कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
पटना दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ रकेश कुमार ने किया। इस मौके पर निदेशक श्वेता सिन्हा और प्राचार्या सिम्पल सिन्हा की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता चार हाउस गांधी, जवाहर, सुभाष और रामानुजन के बीच हुई थी। गर्ल्स टीमों में कैप्टन कृति पांडेय की टीम गांधी हाउस विजेता रही। वहीं उपविजेता पल्ल्वी राज की टीम रामानुजन रही। बॉयज टीम में रामानुजन हाउस विजेता रहे और उपविजेता आयुष शर्मा की टीम रही। निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि ऐसे खेलों से बच्चों के शारीरिक दमखम का पता चलता है औश्र उनकी तीव्र बुद्धि का भी परिचय मिलता है। प्राचाया्र सिम्पल सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।