ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासरकारी अस्पतालों में दवाओं की नियमित आपूर्ति शुरू

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की नियमित आपूर्ति शुरू

राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की नियमित आपूर्त्ति अब शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ पूर्व अस्पतालों के लिए अभी 90 दवाओं की खरीदारी की है। इन दवाओं को अब अस्पतालों में भेजा जा रहा है।...

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की  नियमित आपूर्ति शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 13 Jul 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की नियमित आपूर्त्ति अब शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ पूर्व अस्पतालों के लिए अभी 90 दवाओं की खरीदारी की है। इन दवाओं को अब अस्पतालों में भेजा जा रहा है। करीब दो साल बाद स्वास्थ्य विभाग ने थोक में दवा की खरीदारी की है। दो साल तक सिविल सर्जन व अस्पताल प्रशासन ही स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीदारी कर रहे थे। सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति ऑनलाइन सिस्टम से हो रही है। अभी अस्पतालों में दवा की मैनुअल आपूर्ति सिस्टम लागू है। इस कारण देर से दवा की आपूर्ति होती थी। अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच पत्राचार में ही महीनों लग जाते थे। इस कारण मरीजों को समय पर दवा की आपूर्ति नहीं हो पाती थी। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अब ऑनलाइन सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। सभी जिला अस्पताल व सदर अस्पतालों में यह सिस्टम लागू कर दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी इससे जोड़ दिया गया है। जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे ही दवा का डिमांड करेंगे उन्हें आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इनके अलावा भी जरूरी दवाओं की खरीदारी करने जा रहा है। इसके लिए बिहार मेडिकल सविर्सेज आधारभूत संरचना कॉर्पोरेशन लिमिटेड टेंडर निकालेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिन 90 दवाओं की खरीदारी की है, उसे अस्पतालों में वितरित किया जा रहा है। सभी अस्पताल प्रशासन से कहा गया है कि उनके अस्पतालों में जिन-जिन दवाओं की जरूरत है उसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अस्पताल प्रशासन व जिला सिविल सर्जन से मांग के अनुरूप दवा की आपूर्ति विभाग कर रहा है। अस्पताल के आउटडोर व इनडोर में 145 दवाएं, इमरजेंसी में 29 दवाएं और चाइल्ड केयर में 40 दवाओं की जरूरत होती है। बिहार में करीब 650 अस्पताल व 9 हजार हेल्थ सब सेन्टर हैं। ‘अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति शुरू हो गई है। 90 दवाओं की खरीदारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग और दवाओं की भी खरीदारी करेगा। ‘संजय कुमार सिंह, एमडी, बिहार मेडिकल सविर्सेज आधारभूत संरचना कॉर्पो रेशन लिमिटेड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें