ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों का नहीं हो रहा निरीक्षण

मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों का नहीं हो रहा निरीक्षण

राज्य के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण नहीं हो रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं। यहां अगर कोई बड़ी घटना होती है तब स्वास्थ्य विभाग की टीम...

मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों का नहीं हो रहा निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 13 Sep 2017 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण नहीं हो रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं। यहां अगर कोई बड़ी घटना होती है तब स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करने जाती हैं, नहीं तो इन अस्पतालों की कोई खोज-खबर नहीं ली जाती। हाल ही में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो टीमों को निरीक्षण के लिए भेजा गया था। पिछले साल ही निर्णय लिया गया था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित धावा दल अस्पतालों की गोपनीय जांच करेंगे और किसी भी दिन औचक निरीक्षण करेंगे। पिछले माह भी विभाग ने सभी प्रमंडलों के लिए एक-एक धावा दल का गठन किया था। इन दलों में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी, निदेशक प्रमुख व निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल थे। तय हुआ था कि ये धावा दल प्रमंडल के सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे और विभाग के प्रधान सचिव को रिपोर्ट देंगे। विभाग को सबसे ज्यादा शिकायतें चिकित्सकों की अनुपस्थिति को लेकर मिल रही है। शिकायत है कि चिकित्सक बिना विभाग को सूचना दिए ही अस्पतालों से महीनों गैरहाजिर रहते हैं। कई चिकित्सक अस्पताल छोड़कर निजी प्रैक्टिस करते हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाती है। रात में सीनियर डॉक्टर राउंड नहीं देते। अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं नहीं मिल रही। इसके अलावा मरीजों के भोजन, बेड, उपकरणों आदि के रखरखाव की भी जांच की जानी है। कोट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। जिन अस्पतालों से शिकायतें मिलेंगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - आरके महाजन, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें