ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामेडिकल कॉलेज: ऑनलाइन काउंसिलिंग को आज से रजिस्ट्रेशन

मेडिकल कॉलेज: ऑनलाइन काउंसिलिंग को आज से रजिस्ट्रेशन

सूबे के नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो जायेगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसके लिए शिड्यूल जारी...

मेडिकल कॉलेज: ऑनलाइन काउंसिलिंग को आज से रजिस्ट्रेशन
पटना हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Jun 2019 10:59 AM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो जायेगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसके लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन 19 से 25 जून तक किया जायेगा। 

वहीं 28 जून को मेरिट लिस्ट जारी होगा। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू होगी। बीसीईसीई की मानें तो एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के तहत बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में नीट के माध्यम से ही नामांकन लिया जायेगा। 

नौ मेडिकल कॉलेज में 85 फीसदी राज्य कोटे के तहत नामांकन होगा। वहीं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और आयुर्वेदिक कॉलेज, तिब्बी कॉलेज, वेटनरी कॉलेज में नीट के तहत सौ फीसदी सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इन कॉलेजों में राज्य कोटे के सौ फीसदी सीटों पर नामांकन सूबे के छात्र ले पायेंगे।

बीसीईसीई ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर हर स्टेप की जानकारी ले सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छह स्टेप में की जायेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन शुल्क छह सौ रुपये रखे गये हैं। पेंमेंट ऑनलाइन ही ली जायेगी। 

जरूरी कागजात
नीट का मूल एडमिट कार्ड, नीट का मूल स्कोर कार्ड, मैट्रिक और इंटर का प्रमाण पत्र के साथ अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, छह कॉपी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड

इन कॉलेजों में ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 
- सरकारी मेडिकल कॉलेज - पीएमसीएच, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, एनएमसीएच,एएनएम मेडिकल कॉलेज गया, जेएलएनएम मेडिकल कॉलेज, भागलपुर, एसके मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर, आईसीआईएमएस, पटना, गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया, वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी, नालंदा 
- पटना डेंटल कॉलेज, गर्वनमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना, गर्वनमेंट आरबीटीएस हेमियोपैथी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना और बिहार वेटनरी कॉलेज 
- प्राइवेट मेडिकल कॉलेज - कटिहार मेडिकल कॉलेज, किशनगंज मेडिकल कॉलेज, सासाराम मेडिकल कॉलेज 

रजिस्ट्रेशन संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट पर है। रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। सारे मेडिकल कॉलेजों में नामांकन नीट के माध्यम से ही लिया जायेगा।
- अनिल कुमार सिन्हा, ओएसडी, बीसीईसीई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें