Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMedanta Cardiologist Teaches CPR at Ganga Devi Women s College Health Camp
छात्राओं को सीपीआर का मिला प्रशिक्षण
गंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। दूसरे दिन मेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ने छात्राओं को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य प्रो. रिमझिम...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 30 Aug 2024 07:58 PM
गंगा देवी महिला कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। दूसरे दिन छात्राओं को मेदांता अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ने छात्राओं को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को दिल की धड़कन रुक जाने पर सीपीआर के माध्यम से आपातकालीन प्राथमिक उपचार करना सिखाया। प्राचार्य प्रो. रिमझिम शील ने छात्राओं को सर्तक रहने और पीड़ित मरीज की तत्परता से मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष सोनल झा, नव अस्तित्व की अध्यक्ष अमृता सिंह, एनएसएस की नोडल पदाधिकारी डॉ. दीक्षा सिंह समेत अन्य मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।