Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाMauryalok Shopkeepers Plan Protest Against Municipal Corporation s Inaction

निगम से आर पार की लड़ाई के मूड में मौर्यालोक के दुकानदार

मौर्यालोक के 400 दुकानदार नगर निगम के रवैये से नाराज होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। 30 सितंबर को होने वाली निगम की बैठक में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। पिछले एक साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Sep 2024 11:43 AM
share Share

मौर्यालोक के 400 दुकानदार नगर निगम के रवैया से नाराज होकर अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। 30 सितंबर को होने वाली नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति में दुकानदारों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह निगम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मौर्यलोक दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू ने बताया कि पिछले एक साल से दुकानदार परिसर में फूड क्योक्स स्थापित करने, बूम बैरियर को हटाने तथा बुद्ध मार्ग से अतिक्रमण समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। पिछले साल महापौर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें निगम ने कहा था कि दुकानदारों की समस्या का समाधान किया जाएगा। एक साल गुजर गए, लेकिन दुकानदारों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, जबकि इस दौरान नगर आयुक्त से दो बार वार्ता भी हो गई है। 30 सितंबर को निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक होने वाली है, इसमें दुकानदारों की समस्या से संबंधित कोई एजेंडा शामिल नहीं किया गया है। इसलिए 30 तक दुकानदार निगम की पहला का इंतजार करेंगे उसके बाद आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मनमानी के कारण मौर्यालोक के दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। केवल आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन दुकानदारों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर सरकार स्तर पर भी अब बातचीत की जाएगी। दुकानदारों का कहना है कि 2022 तक मौर्यालोक परिसर लोगों के चहल-पहल से गुलजार रहता था, लेकिन अधिकारियों ने व्यावसायिक परिसर को सरकारी दफ्तर के रूप में तब्दील कर दिया है। इससे दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें