ट्रेन से कटकर विवाहिता ने आत्महत्या की
मंगलवार को तारेगना स्टेशन के पास एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका पूजा का ससुराल धनरुआ के बघवर गांव और नैहर मसौढ़ी के खरजावां गांव में था। पारिवारिक विवाद के कारण पूजा ने यह कदम उठाया।

पीजी रेलखंड के तारेगना स्टेशन के पास मंगलवार को एक विवाहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई है। पूजा का नैहर मसौढ़ी के खरजावां गांव और ससुराल धनरुआ के बघवर गांव में था। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जाता है। पूजा के पिता विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेटी की शादी बघवर गांव निवासी अमरजीत कुमार से की थी। दामाद मद्रास में निजी नौकरी करता है।
ससुराल में विवाद के बाद पूजा घर से निकली और तारेगना स्टेशन पहुंचकर जान दे दी। पिता के बयान पर तारेगना रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। रेल पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




