Married Woman Commits Suicide by Train at Taregana Station Amid Family Dispute ट्रेन से कटकर विवाहिता ने आत्महत्या की, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMarried Woman Commits Suicide by Train at Taregana Station Amid Family Dispute

ट्रेन से कटकर विवाहिता ने आत्महत्या की

मंगलवार को तारेगना स्टेशन के पास एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका पूजा का ससुराल धनरुआ के बघवर गांव और नैहर मसौढ़ी के खरजावां गांव में था। पारिवारिक विवाद के कारण पूजा ने यह कदम उठाया। 

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 8 Oct 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर विवाहिता ने आत्महत्या की

पीजी रेलखंड के तारेगना स्टेशन के पास मंगलवार को एक विवाहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई है। पूजा का नैहर मसौढ़ी‌ के खरजावां गांव और ससुराल धनरुआ के बघवर गांव में था। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जाता है। पूजा के पिता विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेटी की शादी बघवर गांव निवासी अमरजीत कुमार से की थी। दामाद मद्रास में निजी नौकरी करता है।

ससुराल में विवाद के बाद पूजा घर से निकली और तारेगना स्टेशन पहुंचकर जान दे दी। पिता के बयान पर तारेगना रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। रेल पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।