ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामगध विश्वविद्यालय: अर्थशास्त्र और गणित के पर्चे लीक, परीक्षा स्थगित

मगध विश्वविद्यालय: अर्थशास्त्र और गणित के पर्चे लीक, परीक्षा स्थगित

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्नातक प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र और गणित की परीक्षा का प्रश्नपत्र गुरुवार की शाम वायरल हो गया। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। प्रश्नपत्र विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में...

मगध विश्वविद्यालय: अर्थशास्त्र और गणित के पर्चे लीक, परीक्षा स्थगित
पटना हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Jun 2019 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्नातक प्रथम वर्ष के अर्थशास्त्र और गणित की परीक्षा का प्रश्नपत्र गुरुवार की शाम वायरल हो गया। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। प्रश्नपत्र विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में पहुंच गया था। 

एमयू की पटना शाखा कार्यालय के प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार घोष ने रात 11.30 बजे इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जो पेपर वायरल हुआ है, उसे परीक्षा नियंत्रक को भेजा गया था। यह मिलान में सही पाया गया। इसके बाद शुक्रवार तथा शनिवार को होनी वाली दोनों पालियों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। 

गौरतलब है कि गुरुवार रात साढ़े दस बजे वायरल पेपर ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से शाखा प्रभारी को भेजा गया तो विश्वविद्यालय महकमा हरकत में आ गया। इधर व्हाट्स ग्रुपों में दावा किया जा रहा है कि बुधवार की भी हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें