ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासोन नदी के किनारे चल रही शराब भट्िटयों की गई ध्वस्त

सोन नदी के किनारे चल रही शराब भट्िटयों की गई ध्वस्त

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सोन के तटीय इलाके में चल रही शराब के दर्जनों भट्िटयां ध्वस्त की। सभी भट्टियों को आग के हवाले कर दिया। ...

सोन नदी के किनारे चल रही शराब भट्िटयों की गई ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 25 Oct 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सोन के तटीय इलाके में चल रही शराब के दर्जनों भट्िटयां ध्वस्त की। सभी भट्टियों को आग के हवाले कर दिया। हजारों लीटर देसी शराब जमीन पर बहा दी गई। बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि सोन नदी के बीचों बीच तारेगना टोंक पर शराब बनाई जा रही है, जहां से इसकी सप्लाई आरा और पटना जिले में की जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को जब्त कर उसे नदी में बहा दिया। पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज फरार हो गये। इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह ने बताया कि बिहटा पुलिस नाव के सहारे नदी के बीचोबीच शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस को आते देख धंधेबाज नदी में कूदने लगे, जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह तैर कर दूसरी ओर चले गए। दर्जनों भट्िटयों को आग के हवाले कर दिया। इस बाबत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें