लालू डाकबंगला चौराहा माता की पूजा करने पहुंचे
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को पटना के विभिन्न पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की पूजा की। वे डाकबंगला चौराहे के भव्य पंडाल में पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लालू ने मां...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। वे शहर के सबसे प्रमुख चौराहा डाकबंगला अवस्थित भव्य पंडाल में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। पंडाल में उनके आगमन पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। लालू प्रसाद अपने चिर-परिचित अंदाज में विशेष वैन से पंडाल स्थल पर पहुंचे। उनके आते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भीड़ ने घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों ने इस दौरान लालू प्रसाद के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की और अपने नेता का अभिवादन किया।
लालू प्रसाद ने पंडाल में मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और राज्य की शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी। मां दुर्गा की पूजा करने के बाद वे अपने आवास के लिए रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




