ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनालालू सीएम फेस के नाम पर तेजस्वी विरोधी आवाजों को दबा रहे : मोदी

लालू सीएम फेस के नाम पर तेजस्वी विरोधी आवाजों को दबा रहे : मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में चुनाव से तीन साल पहले ही लालू प्रसाद सीएम-फेस की चर्चा उछाल कर अपने दल और समाज के भीतर उठने वाली तेजस्वी-विरोधी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहे...

लालू सीएम फेस के नाम पर तेजस्वी विरोधी आवाजों को दबा रहे : मोदी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 11 Nov 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में चुनाव से तीन साल पहले ही लालू प्रसाद सीएम-फेस की चर्चा उछाल कर अपने दल और समाज के भीतर उठने वाली तेजस्वी-विरोधी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वे परिवार के बाहर किसी को भी बड़ा पद नहीं दे सकते।

इसलिए सीनियर नेताओं को दूसरी पीढ़ी के आगे झुकने का अभ्यास कराया जा रहा है। ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद जैसी परिवारवादी पार्टी में सब-कुछ फिक्स होता है। समय पर तय करने की बात केवल धोखा है। जीएसटी पर कहा कि कर विवरण (रिटर्न) भरने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के साथ ही 215 वस्तुओं पर कर घटाना देश को कारोबारी सुगमता की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कदम है। उद्योग-व्यापार जगत की कर-संबंधी चिंताएं दूर कर जीएसटी परिषद ने सबका साथ लेकर सबका विकास करने का संकल्प दोहराया है। एनडीए सरकार सबकी बात सुन कर फैसले करने में भरोसा करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें