ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाप्रखंडों में 15 को लगेंगे केसीसी कैम्प

प्रखंडों में 15 को लगेंगे केसीसी कैम्प

किसानों को क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देने के लिए महीने की हर 15 तारीख को राज्य के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस महीने भी 15 को सभी प्रखंडों में शिविर लगाया...

प्रखंडों में 15 को लगेंगे केसीसी कैम्प
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 13 Sep 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देने के लिए महीने की हर 15 तारीख को राज्य के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस महीने भी 15 को सभी प्रखंडों में शिविर लगाया जाएगा।

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कर्ज वितरण प्रक्रिया को सरल करते हुए ऑन द स्पॉट कर्ज दिया जाएगा। अब तक दो किसान क्रेडिट कार्ड कैम्पों का आयोजन किया गया है। इसका परिणाम बेहतर रहा है। किसानों को कृषि कार्यों के लिए आवश्यक धन राशि की व्यवस्था में क्रेडिट कार्ड सहायक होता है। सरकार की कोशिश है कि किसान साहुकारों के चंगुल में न फंसे। प्रखंड स्तरीय शिविर में फसल ऋण, कृषि यंत्रों पर ऋण, डेयरी, मुर्गीपालन, बकरीपालन, मत्स्यपालन आदि के लिए भी कर्ज उपलब्ध कराये जाएंगे। समय पर कृषि ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को केंद्र सरकार तीन और राज्य सरकार एक फीसदी व्याज पर छूट दे रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें