Jiitiyah Festival SDRF Teams Deployed for Safety and Security at Major Ghats जिउतिया के लिए गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJiitiyah Festival SDRF Teams Deployed for Safety and Security at Major Ghats

जिउतिया के लिए गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी

जिउतिया पर्व के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें मोटरबोट और गोताखोरों के साथ तैनात रहेंगी। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारियों और विशेष मोबाइल टीमों को नियुक्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 12 Sep 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
जिउतिया के लिए गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी

जिउतिया पर्व के लिए सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें मोटरबोट और गोताखोरों के साथ तैनात रहेंगी। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीम तथा रिवर पेट्रोलिंग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि बाढ़ में उमानाथ घाट, गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट, कंगनघाट, गांधी घाट से कलेक्ट्रेट घाट, पहलवान घाट, कलेक्ट्रेट घाट से दीघा पाटीपुल घाट तक, नासरीगंज घाट से दानापुर पीपापुल घाट तक व मनेर अंचल अंतर्गत हल्दी छपरा घाट पर टीमों की तैनाती की जाएगी।

प्रत्येक टीम में जवान, गोताखोर और अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध नावों के परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विभिन्न अनुमंडलों में स्थित घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ सात एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट एवं अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234), डायल 112 एवं जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) पर दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।