ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनागया से पिंडदान कर लौट रहे जदयू नेता की सड़क हादसे में मौत

गया से पिंडदान कर लौट रहे जदयू नेता की सड़क हादसे में मौत

दो महिला व दो बच्चे समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, सभी पीएमसीएच किए गए...

गया से पिंडदान कर लौट रहे जदयू नेता की सड़क हादसे में मौत
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 24 Feb 2018 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-गया मुख्य मार्ग स्थित धनरूआ थाना के भखरी-सिराधी गांव के बीच शनिवार की सुबह कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। हादसे में कार पर सवार जदयू नेता सह मछुआ आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कार पर सवार उनके परिवार की दो महिला व दो बच्चे समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी लोग मुजफ्फरपुर जिला के टाउन थाना अंतर्गत सिकंदरपुर मोहल्ला के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका पूरा परिवार पटना के बोरिंग रोड में रह रहा है। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को मणिभूषण निषाद अपनी कार से गया में पिंडदान कर अपने घर लौट रहे थे, तभी धनरूआ के भखरी मोड़ व सिराधी पर गांव के बीच यह हादसा हो गया।

घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में चालक सुनील कुमार, मणिभूषण निषाद का भाई पप्पू सिंह व उनकी पत्नी बेबी कुमारी, बेटी शारदा कुमारी आदि शामिल है। इस संबंध में धनरूआ थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें