निशांत अभी राजनीति में नहीं आएंगे : संजय झा
जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में प्रवेश पर रोक लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है। हाल के दिनों में...

जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में प्रवेश पर फिलहाल विराम लगा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे। बुधवार को एक डिजिटल चैनल से बातचीत में श्री झा ने कहा कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत की राजनीति में प्रवेश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यहां तक की पार्टी दफ्तर के सामने भी इसको लेकर कई तरह के बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग उनके राजनीति में प्रवेश को लेकर अभियान चला रहा है।
बड़ी संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी राजनीति में प्रवेश की वकालत भी की है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर निशांत के सकारात्मक बयान और उनके कार्यों की प्रशंसा के बाद इस कयास को बल मिला कि वे राजनीति में आ सकते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने और राज्य की जनता का उन्हें समर्थन देने की बात भी की थी। लेकिन, नीतीश कुमार के बाद पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता द्वारा इस संभावना को नकारने के बाद फिलहाल इस चर्चा पर विराम लग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




